Credit: Oceanix/ Bjarke Ingels Group

पानी में तैरता पूरा शहर…खूबियां ऐसी जो कोई सोच ना सके

साउथ कोरिया के बुसान में पानी में तैरता शहर बनाया जा रहा है

OCEANIX बुसान दक्षिण कोरिया के बुसान में पानी पर बनाया जाएगा

इस शहर को बनाने में करीब 200 मिलियन डॉलर यानी 15 अरब रुपए से भी ज्यादा का खर्च आएगा

माना जा रहा है कि ये शहर "दुनिया का पहला प्रोटोटाइप टिकाऊ तैरता हुआ शहर" होगा

इसमें रेस्तरां, अपार्टमेंट के साथ-साथ विंटर गार्डन भी होगा

अनुमान है कि ये शहर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा

15.5 एकड़ क्षेत्र में फैला यह शहर 12000 लोगों को रहने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध कराएगा

OCEANIX बुसान के बिल्डरों का कहना है कि भविष्य में इसका विस्तार 100,000 लोगों तक किया जाएगा