वो मुगल रानी जिसने बादशाह को कमजोर बनाकर रख दिया

मुगल बादशाह जहांगीर अपनी बीवी नूरजहां से बेइंतहा मोहब्बत करते था

वो नूरजहां के लिए कुछ भी करने को तैयार था

मिर्ज़ा गियासबेग ने अकबर और जहाँगीर के शासनकाल के दौरान एक महत्वपूर्ण पद संभाला था

मिर्जा गयासबेग की बेटी मेहरून्निसा  सौन्दर्य के साथ तेज दिमाग की धनी थी

जहांगीर का दिल मेहरून्निसा पर आ गया था लेकिन अकबर वो ये मंजूर नहीं था 

जिस वजह से अकबर ने मेहरून्निसा  की शादी एक व्यापारी अलीकुली खां से करा दी

कुछ समय बाद लीकुली खां की मौत हो गई जिसके बाद उसकी पत्नी और बेटी को वापस महल लाया गया

बहुत दिनों के बाद नौरोज़ के अवसर पर जहाँगीर ने मेहरुन्निसा को मीनाबाज़ार में दोबारा देखा

जिसके बाद उसने उससे शादी की और उसे नूरजहां बेगम की पदवी दी

जहाँगीर नूरजहां बेगम की मोहब्बत में इतना दूब गया कि उसने उसे शासन करने और बादशाह के चिन्ह धारण करने का अधिकार तक दे दिया