नेपाल की लड़कियों का दर्द!

21वीं सदी में आज भी पीरियड्स को लेकर अजीबो-गरीब बाते की जाती हैं,पीरियड्स को लेकर केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अलग-अलग धारणाएं हैं, नेपाल भी इससे अछूता नहीं है

नेपाल में जब किसी महिला को पीरियड्स होते हैं तो इस दौरान उन्हें झोपड़ी या बाड़े में रहना पड़ता है, इसे ही नेपाल की चौपाड़ी प्रथा कहा जाता है

चौपाड़ी प्रथा में महिलाएं पुरूषों से नहीं मिल सकती हैं, यहां तक की वह किसी पुरुष को छू भी नहीं सकती है

नेपाल में ऐसा माना जाता है कि अगर पीरियड्स के दौरान महिला अपने परिवार के साथ रहती है तो वह उनके लिए बुरी किस्मत का दरवाजा खोल देती है, साथ ही घरवाले बीमारी भी हो सकते हैं

नेपाल में यह भी माना जाता है कि पीरियड्स के दौरान अगर महिला किसी पेड़ को छू लेती है तो पेड़ में फल आने बंद हो जाते हैं, साथ ही कुछ समय बाद पेड़ के पत्ते सूखने लगते हैं

यहाँ मासिक धर्म होने पर महिलाओं को मंदिर में जाने नहीं दिया जाता है, यहां तक की वह पूजा भी नहीं कर सकती हैं, ऐसा माना जाता है कि इससे वह भगवान का अपमान कर रही है

इन सब मिथ के पीछे वजह बताई जाती है कि भगवान इंद्र ने पीरियड्स को श्राप के रूप में बनाया था, इसलिए पीरियड्स में महिलाओं के साथ अलग-थलग व्यवहार किया जाता है