वो राष्ट्रपति जिसकी अय्याशी के थे चर्चे और आज तक नहीं सुलझ पाया हत्या का रहस्य
अमेरिका के इतिहास में एक ऐसे राष्ट्रपति भी रहे जो कभी भी कोई चुनाव नहीं हारे, लेकिन उनकी हत्या ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था
उनका नाम था जॉन एफ. कैनेडी, जिनकी अमेरिका के टेक्सास राज्य में 22 नवंबर 1963 को उनकी हत्या कर दी गई थी, लेकिन इस हत्या के रहस्य की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है
दरअसल, जॉन एफ. कैनेडी की हत्या को लेकर ली हार्वी ऑस्वाल्ड पर आरोप लगा, हालाँकि गिरफ्तारी के दो दिन बार कैनेडी के समर्थक ने ओसवॉल्ड की हत्या कर दी
कहा ये भी जाता है कि जॉन एफ कैनेडी की हत्या के समय एक महिला भी वहां दिखी थी, जिसे 'द द बबुश्का लेडी' के नाम से जाना जाता है
माना जाता है कि जब कैनेडी को गोली लगी, उस वक्त उस महिला के हाथ में कैमरे की तरह दिखने वाला पिस्तौल था
हालांकि, उस महिला की कभी पहचान नहीं हो पाई और ना ही यह पता चल पाया कि उसके हाथ में कैमरा था या पिस्तौल
ऐसे में कैनेडी की हत्या की गुत्थी और भी उलझ गई कि उनकी हत्या किसी एक ने की थी या उसके साथ कोई और भी था
जॉन एफ. कैनेडी को अमेरिका का 'प्लेब्वॉय राष्ट्रपति' भी कहा जाता था। एक किताब के मुताबिक, राष्ट्रपति रहते हुए कैनेडी ने कई महिलाओं से संबंध बनाए थे
कैनेडी के जिन महिलाओं से संबंध थे, उनमें से कई तो अपने जमाने की मशहूर फिल्म अभिनेत्रियां भी थीं