200 लोगों के सामने बच्चे पैदा करती थी रानी!
CREDIT: SOCIAL
आजकल जब किसी महिला का प्रसव होता है तो यह आमतौर पर अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में होता है।
जहां डॉक्टर और कुछ नर्सों के अलावा कोई नहीं है,
विदेश में इस चुनौतीपूर्ण क्षण के दौरान कई बार परिवार का कोई सदस्य,
खासकर महिला के पति को ऑपरेशन थिएटर के अंदर जाने की इजाजत होती है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि प्राचीन काल में राजघरानों की महिलाएं या रानियां 100-200 लोगों के सामने बच्चों को जन्म देती थीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, 1 नवंबर 1661 को जब फ्रांस के राजा लुईस XIV की पत्नी मैरी थेरेसी की डिलीवरी होनी थी।
इसलिए उनका कमरा लोगों से भरा था. उस दौरान कमरे में राजकुमारियां, राजकुमार और राजपरिवार से जुड़े अन्य लोग जमा हुए थे.
जब उन्होंने सैकड़ों लोगों के सामने बच्चे को जन्म दिया तो बाहर बैठे लोगों को बताया गया कि रानी
एक लड़के को जन्म दिया और बाहर के लोगों की ख़ुशी देखकर बहुत खुश हुई।
अब सवाल यह उठता है कि प्राचीन काल में रानियाँ इतने सारे लोगों के सामने बच्चों को जन्म क्यों देती थीं?
प्राचीन काल में राजा साम्राज्य को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा एक लड़के की आशा रखते थे।
वह एक बेटा चाहते थे. जन्म के समय बच्चे की अदला-बदली न हो जाएं, या फिर दुश्मन बच्चे को चुरा कर ले जाएं