वो नदी जिसके पास जाने से भी डरते हैं लोग
हमने अपने देश में कई ऐसी नदियां देखी हैं जिनका पानी इतना साफ है कि आप उसके आर-पार देख सकते हैं.
दुनिया में एक ऐसी नदी खोजी गई है जिसका पानी बिल्कुल काला है.
अफ्रीकी देश कांगोयह नदी अफ्रीका के कांगो में बहती है. इसका पानी काला होने के पीछे यही वजह है.
रुकी हुई नदीरुकी हुई नदी का रंग इतना गहरा है कि आप अपना चेहरा और हाथ भी नहीं देख सकते.
गहरा रंगरुकी हुई नदी का काला रंग उसमें मौजूद ऑर्गेनिक कंपाउंड की वजह से होता है.
जंगल की चायनदी के इस काले रंग की वजह से शोधकर्ता इसे जंगल की चाय भी कहते हैं.
जंगल के पेड़जंगल के पेड़-पौधे सड़ने के बाद नदी में तैरते हुए आते हैं.
अमेज़न की काली नदीरियो नीग्रो अमेज़न के जंगलों में बहती है. यह दुनिया की सबसे बड़ी काली नदी है.