गीता में छिपा है मनु भाकर के ओलंपिक मेडल का राज, खुद बताया!

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का खाता खुल गया है, भारत को पहला मेडल शूटर मनु भाकर ने जिताया

शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसी के साथ वह ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनीं

मनु भाकर ने फाइनल में कुल 221.7 पॉइंट्स हासिल किए. वहीं, कोरिया की ओह ये जिन ने 243.2 पॉइंट्स के साथ गोल्ड जीता और कोरिया की ही किम येजी के नाम सिल्वर मेडल रहा

मनु भाकर ने मेडल जीतने के बाद जियोसिनेमा से बात करते हुए कहा,"मैं भगवद गीता का पाठ करती हूं, तो मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था, 'बस वही करो, जो तुम यहां करने आए हो,आप नियति को नियंत्रित नहीं कर सकते

गीता में भगवान श्री कृष्ण अर्जुन से कहते हैं, 'कर्म करो, फल की चिंता मत करो.' मेरे दिमाग में भी यही चल रहा था

ये मनु भाकर का दूसरा ओलंपिक है, इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में मनु की पिस्टल खराब हो गई थी, तब मनु सिर्फ 14 शॉट लगा पाईं और फाइनल की रेस से बाहर हो गईं थीं

मनु भाकर पिछले 7 साल से शूटिंग कर रही हैं,वह कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं और ISSF वर्ल्ड कप में भी दो मेडल अपने नाम किए हैं