वैज्ञानिक हर दिन कई तरह की खोज करने में लगे हुए हैं।

 ऐसे ही एक नए शोध ने सभी को हैरान कर दिया है।

शोध में मिली जानकारी के मुताबिक, अंतरिक्ष में कुछ जुड़वां तारे अपने आसपास के छोटे ग्रहों को निगल रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय खगोलविदों की ग्लोबल रिसर्च टीम 91 जोड़े जुड़वां तारों पर शोध के बाद इस नतीजे पर पहुंची है।

शोध में कुछ तारों द्वारा ग्रहों को निगलने के प्रमाण मिले हैं।

जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

वैज्ञानिकों ने सोचा कि इन जुड़वां तारों की संरचना एक जैसी होगी, लेकिन लगभग 8 प्रतिशत तारों की संरचना अलग थी।

वैज्ञानिकों ने उन तारों पर शोध किया जो एक ही दिशा में घूम रहे हैं।

साथ ही उनमें से कुछ के अंदर बड़ी मात्रा में लोहा और निकल भी पाया गया।