शहरों में 10-20 मंज़िला अपार्टमेंट्स के कॉम्प्लैक्स तो हम सभी ने देखे हैं.

चीन के हांगजू़ में दुनिया की सबसे ज़्यादा जनसंख्या वाली रिहायशी इमारत है

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां 20, 000 से भी ज़्यादा लोग एकसाथ रहते हैं.

हांगजू़ स्थित इस इमारत के कमरे छोटे नहीं बल्कि काफ़ी बड़े और लक्ज़री हैं. एक-एक घर कम से कम 1500 स्क्वेयर फ़ीट में बनाया गया है.

इस इमारत के जगह पहले एक सिक्स स्टार होटल बनाया जाना था.

शेयर्ड अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स है. यहां कई नौकरी पेशा लोग, सेलेब्स और इंटरनेट इन्फ़्लुएंसर्स रहते हैं

इस बिल्डिंग को कुछ यूं डिज़ाइन किया गया है कि यहां हज़ारों लोग आराम से रहते हैं.

इमारत के इंटीरियर को भी लक्ज़री लुक दिया है. इमारत के फ़्लैट्स में काफ़ी स्पेस होने के साथ भी लॉबी और पब्लिक एरिया में भी घूमने-फिरने की काफ़ी जगह है.

इस इमारत में फ़्लैट लेने के लिए किरायदारों की होड़ लगी रहती है. एक फ़्लैट खाली होने के बाद 3-5 दिनों में ही दूसरा किरायदार आ जाता है.