दुनिया की सबसे छोटी ट्रेन, सिर्फ 1 मिनट में पूरा कर सकते हैं सफर

Photo Credit: Google

चलिए जानते है दुनिया की सबसे छोटी ट्रेन के बारे में

इस ट्रेन लाइन को एंजेल्स फ्लाइट रेलवे कहा जाता है। 

यह लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में केवल 90 मीटर तक फैली हुई है।

 यह दुनिया की सबसे छोटी ट्रेन है, जिसका नाम एंजेल्स फ्लाइट है। 

यह लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में केवल 90 मीटर तक फैली हुई है।

 यह मिनी ट्रेन एक नैरो गेज फनिक्युलर रेलवे की तरह चलती है।

 चूंकि इस ट्रेन का मार्ग एक खड़ी ढलान की तरह है, इसलिए यह 1 मिनट से भी कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर लेती है।

 इस ट्रेन में ओलिवेट और सिनाई नाम के दो डिब्बे हैं, जो लोगों को शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक छोड़ते हैं।