महिलाओं में गंदी आदत के ये हैं 7 खतरनाक लक्षण
American Addiction Centers के रिपोर्ट के मुताबिक, 8 से 44 साल की लगभग 18% लड़कियां और महिलाएं अधिक मात्रा में शराब पीती हैं।
साल 2020 में एक रिपोर्ट सामने आया जिसके मुताबिक 9% महिलाओं में AUD था और 14 से 25 साल की महिलाओं में 17% महिलाओं में AUD था।
आइए जानते है कि महिलाओं में शराब की लत लगने के क्या-क्या लक्षण होते हैं।
इससे दिमाग की कार्यक्षमता और सोचने की क्षमता कम हो जाती है।
पसीना बहुत ज्यादा होता है और साथ में पसीने में अल्कोहल की महक आने लगती है।
ज्यादा नींद आना, पेट मे सूजन और उल्टी या दस्त बढ़ जाता है।
सिर में दर्द, लिवर का फैटी होना जिसके बाद पीलिया की भी शिकायत हो जाती है।
इसके अलावा चिड़चिड़ापन, बात करते-करते भूल जाना ऐसे कोई भी संकेत लंब समय तक नजर आएं तो डॉक्टर्स को जरूर दिखाए।