ये हैं दुनिया के सबसे जहरीले सांप, काट लें तो कोई नहीं बचा सकता
इनलैंड ताइपन -ये ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है और इसे फियरस स्नेक भी कहा जाता है. इसका विष सबसे घातक होता है.
ब्लैक मम्बा-अफ्रीका में पाया जाने वाला ये सांप बहुत आक्रामक और तेज होता है
ब्लू क्रेट-भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाने वाला ये सांप रात में एक्टिव होता है और इसका जहर बहुत ताकतवर होता है.
कोस्टल ताइपन-ऑस्ट्रेलिया के तटीय इलाकों में पाया जाता है और ये भी बेहद जहरीला होता है
किंग कोबरा- ये एशिया में पाया जाता है और इसकी लंबाई और जहर दोनों ही बहुत खतरनाक होते हैं.
ऑस्ट्रेलियन ब्राउन स्नेक- ये ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है और इसका जहर बहुत तेज होता है
सॉ-स्केल्ड वाइपर- ये भारत और मिडिल ईस्ट में पाया जाता है और इसके काटने से ब्लीडिंग होता है
फिलिपिन्स कोबरा -ये फिलिपिन्स में पाया जाता है और इसके जहर से रेस्पिरेटरी सिस्टम प्रभावित होता है