इन सितारों को रास नहीं आई राजनीति

ज्यादातर लोग राजनीति में अपनी किस्मत चमकाना चाहते हैं

बॉलीवुड के कई दिग्गज पॉलिटिक्स में शामिल हुए लेकिन उनमें से कुछ को वो रास नहीं आई

राजनीति में छाने के बाद भी इन सूपरस्टार्स ने पॉलिटिक्स छोड़ दी

1984 में अमिताभ बच्चन में कांग्रेस के टिकट पर इलाहबाद से लड़े थे जहां उन्होंने शानदार जीत हासिल की

हालांकि बोफोर्स घोटाले में उनका नाम आने पर अमिताभ राजनीति से दूर हो गए

1991 में राजेश खन्ना राहुल गांधी के कहने पर चुनाव में खड़े हुए, लेकिन वो हार गए

1992 में उन्होंने भाजपा के  लालकृष्ण आडवाणी  को हराया, लेकिन 1996 के बाद वो राजनीति से दूर रहने लगे

2009 में संजय दत्त लखनऊ से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ने वाले थे

हालांकि सुप्रीम कोर्ड ने संदय दत्त इलेक्शन में खड़ होने पर रोक लगा दी