धरती पर आज भी सीता का श्राप भोग रहे ये तीन लोग
Credit: Social Media
आज देशभर में सीता नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है।
आज ही के दिन माता सीता का जन्म हुआ था।
दरअसल सीता माता ने राजा दशरथ का श्राद्ध किया था, उस वक्त राम लक्षमण नहीं थे।
जब सीता माता से राम भगवान ने पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया
तो माता सीता ने कहा कि, मैने दशरथ पिता जी का श्राद्ध गाय, कौवा और फल्गु के सामने विधि विधान से किया था
सीता माता ने कहा कि, आप चाहे इन तीनों से पूछ लों,
लेकिन, जब इन तीनों से पूछा गया तो इन्होंने मना कर दिया, जिसके बाद माता सीता को बहुत गुस्सा आया
जिसके बाद ही माता सीता ने इन तीनों को श्राप दे दिया,
गाय माता को श्राप दिया कि, आप आ जीवन दूसरों का झूठा आखोगे
कौवे को श्राप दिया कि अकेले खाने से कभी पेट नहीं भरेगा, अचानक मौत होगी।
सीता ने फल्गु को श्राप देते हुए कहा कि उसमें पानी गिरने के बावजूद वो हमेशा सूखी रहेगी.