इस तवायफ ने मुगलों को कर दिया था कंगाल
Credit: Social Media
इतिहास में कोहिनूर कई हाथों से गुजरा है। एक समय यह मुगलों के पास था। परन्तु एक वेश्या के कारण वह उनसे छीन गया।
उस वेश्या का नाम नूर बाई था।
अपनी बेमिसाल खूबसूरती और स्टाइल के कारण अमीर और ताकतवर लोगों के बीच उनकी खास पहुंच थी।
1739 में जब ईरानी बादशाह नादिर शाह ने मुगलों पर हमला किया तो राजा रंगीला सल्तनत की गद्दी पर बैठे थे.
मुगल बादशाह मुहम्मद शाह 'रंगीला के संग नूर का करीबी रिश्ता था
इतिहासकारों का मानना है कि नूर को राजा पसंद नहीं थे.
इसी नफरत के चलते नूर बाई ने नादिर को बताया कि दुनिया का सबसे नायाब हीरा कोहिनूर राजा की पगड़ी में है.
कोहिनूर को पाने की साजिश में नादिर ने बादशाह रंगील को हिंदुस्तान की कमान सौंपने के लिए दरबार में बुलाया.
नादिर ने रीति-रिवाज का हवाला देते हुए पगड़ी बदलने की बात कही। राजा के पास ना कहने का कोई विकल्प नहीं था।
इस प्रकार मुगलों ने अपना बहुमूल्य हीरा खो दिया।