WhatsApp का ये फीचर खा रहा स्टोरेज, तुरंत ऐसें करें बंद

क्या आप जानते हैं कि WhatsApp में एक ऐसा फीचर है जो आपके फोन की स्टोरेज खा जाता है?

 चौंक गए आप? क्या है ये फीचर? आज हम आपको इस फीचर के बारे में जानकारी देंगे

 और साथ ही ये भी बताएंगे कि आप इस फीचर को कैसे बंद कर सकते हैं. 

ये WhatsApp की स्टोरेज सेटिंग है. 

आप फोटो और वीडियो को फोन में सेव होने से कैसे रोक सकते हैं? 

सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और फिर ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें.

 इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें और फिर चैट्स ऑप्शन पर क्लिक करें

 और चैट्स ऑप्शन में मीडिया विजिबिलिटी को ऑफ कर दें. 

अगर आप किसी एक चैट के लिए इस फीचर को बंद करना चाहते हैं 

Credit: Google

तो सबसे पहले उस चैट को ओपन करें जिसमें आप फीचर को बंद करना चाहते हैं. 

चैट बॉक्स ओपन होने के बाद ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और व्यू कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें.

 इसके बाद मीडिया विजिबिलिटी ऑप्शन को ऑफ कर दें.