हिंद महासागर में एक विशाल रूप से गड्ढा मौजूद है
इस गड्ढे को ग्रेविटी होल और नरक का दरवाजा भी बोला जाता है
इस गड्ढे के पीछे का कारण नहीं पता लगा है
हालांकि अब वैज्ञानिकों ने इसका पता लगा लिया है
इस जगह में गुरुत्वाकर्षण बहुत कम है
गुरुत्वाकर्षण कम होने की वजह से यहां पानी 328 फीट नीचे जा चुका है
पृथ्वी के अंदर लावा का ढेर भी मौजूद है
जो ज्वालामुखी के निर्माण के लिए जिम्मेदार होता है
समुद्रों की तरह डेंसिटी नहीं है जिस वजह से पानी नीचे चला गया है
वैज्ञानिकों ने सुपर कंप्यूटर के इस्तेमाल से लगाया है