4000 साल पहले ऐसे होता था कैंसर का इलाज!
हर साल दुनिया भर में कैंसर की वजह से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है
क्या आप जानते हैं हजारों साल पहले भी कैंसर का इलाज किया जाता था
एक नई रिसर्च में पाया गया है कि 4000 साल पहले भी सर्जरी के जरिए कैंसर के इलाज की कोशिश की गई थी
वैज्ञानिकों को 4 हजार साल पुरानी एक पुरूष खोपड़ी की स्टडी के दौरान ट्यूमर के सबूत मिले हैं
रिसर्च में ट्यूमर के साथ 30 छोटे छोटे जख्म भी दिखे हैं
रिसर्चर्स का मानना है कि इस मरीज की सर्जरी की गई थी
रिसर्च टीम ने एक महिला खोपड़ी की भी स्टडी की है
खोपड़ी में मिला जख्म कैंसर की ओर इशारा करता है