यहां है भारत का सबसे छोटा एयरपोर्ट
भारत में ऐसे कई बड़े-बड़े हवाई अड्डे है.
मगर छोटे हवाई अड्डों के बारे में आप जानते हैं.
भारत का बलजेक सबसे छोटा एयरपोर्ट है. यह मेघालय में है.
इस एयरपोर्ट पर सिर्फ 1 किमी का ही रनवे बना है.
कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट यह हिमालच में स्थित है.
वहीं हिमाचल का शिमला एयरपोर्ट भी छोटे एयरपोर्ट में आता है.
वहीं लक्षद्वीप का अगत्ती एयरपोर्ट इतना छोटा है कि यहां से सिर्फ 50 पैसेंजर ही जा सकते हैं.