अगर आपको लगता है कि इस दुनिया में सिर्फ पशु-पक्षी, कीड़े-मकौड़े, आदि जैसे जीव ही जहरीले होते हैं तो आपने शायद पेड़-पौधों के बारे में पूरी जानकारी नहीं ली है
धरती पर ऐसे कई पौधे हैं जो इतने जहरीले हैं कि वो इंसानों को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं, उनका जहर इतना ताकतवर है कि इंसान की जान भी ले ले
दुनिया का सबसे जहरीला पौधा आसानी से ऐसा कर सकता है
हम बात कर रहे हैं Ricinus communis यानी कैस्टर ऑयल पौधे की जिससे अरंडी का तेल बनता है. ये दुनिया का सबसे जहरीला पौधा होता है और ये इंसान की जान लेने में भी सक्षम है
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी साल 2002 में इसे दुनिया का सबसे जहरीला पौधा माना था
मर्क इंडेक्स की मानें तो इस पौधे के 3-4 बीज ही आसानी से इंसान की जान ले सकते हैं, अगर 70 माइक्रोग्राम डोज भी 72 किलो के व्यक्ति की जान आसानी से ले सकती है
इस पौधे को छूने के लिए दस्ताने पहनने की जरूरत पड़ती है
पर सबसे ज्यादा खतरनाक इसके बीज ही होते हैं जो मुंह में चले गए तो फिर मौत होना तय है
बता दें कि इसमें राइसिन नाम का प्रोटीन होता है जो कि बेहद जहरीला होता है