ये है दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान
इराक के नजफ में मौजूद वादी अल-सलम दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है
वादी अल-सलम का मतलब पीस वैली यानी 'शांति की घाटी' होता है
ये कब्रिस्तान 1500 एकड़ के इलाके में फैला हुआ है
रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां हर रोज करीब 80 से 120 लोगों को दफन किया जाता था
लेकिन अब यहां प्रतिदिन कभी 150 से 200 लोगों को दफनाया जाता है
इस कब्रिस्तान में 50 लाख से भी ज्यादा शिया मुसलमानों को दफनाया जा चुका है
ये कब्रिस्तान शिया मुसलमानों के पहले इमाम अली इब्न अबी तालिब के मकबरे के पास स्थित है
अली इब्न अबी तालिब पैगंबर मुहम्मद साहब के दामाद थे