दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने के दीवाने हैं।
आज हम ऐसे ही शख्स के बारें में जानेंगे।
दुनिया में सबसे ज्यादा शादियां करने का रिकॉर्ड अमेरिकी निवासी जियोवन्नी व्ग्लिओटो के नाम है।
जिसने 1949 से 1981 के बीच बिना तलाक के 105 महिलाओं से शादी की।
इस शख्स ने अपनी हर शादी के दौरान नकली पहचान का इस्तेमाल किया।
जियोवानी वाग्लियोटो ने जिन महिलाओं से शादी की उनमें से बहुत कम महिलाएं इस आदमी के बारे में कुछ भी जानती थीं।
पुलिस हिरासत में रहते हुए भी उसने अपना नाम बदलकर चकमा देने की कोशिश की।
पुलिस ने पूछताछ में बताया कि वह इटली के सिसिली के रहने वाले थे और उनका जन्म 3 अप्रैल 1929 को हुआ था.
वहीं वकील ने खुलासा किया कि, वह फ्रेड जिप हैं, जिसका जन्म 3 अप्रैल 1936 को न्यूयॉर्क में हुआ था
अदालत ने वीग्लिओटो को 34 साल की जेल की सजा सुनाई और उस पर 336,000 डॉलर का जुर्माना लगाया।
और 1991 में ब्रेन हेमरेज के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
वह पिछले आठ वर्षों से एरिज़ोना राज्य जेल में कैद थे।