175 बच्चों का बाप ये शख्स
यूएस के स्पर्म डोनेटर एरी नेगल को अगर असल लाइफ का ‘विक्की डोनर’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा
पेशे से मैथ्स के प्रोफेसर अब तक स्पर्म डोनेट कर 165 बच्चों के पिता बन चुके हैं, 10 बच्चे अभी गोद में पल रहे हैं
एरी नेगल पेशे से प्रोफेसर होने के बावजूद अपना स्पर्म डोनेट करते हैं, इनके स्पर्म की काफी डिमांड है
ये अब तक यूरोप, एशिया, अफ्रीका और अमेरिका समेत दुनिया के कोने-कोने में स्पर्म डोनेट कर चुके हैं
महिलाओं को स्पर्म डोनेट करने के बाद बच्चों के नाम, बर्थडे डेट और एड्रेस के अलावा फोन नंबर भी हमेशा अपने पास रखते हैं
एरी को फादर्स डे पर दुनियाभर के बच्चों से तोहफे और ग्रीटिंग कार्ड्स मिलते हैं
उनको स्पर्मिनेटर का खिताब मिल चुका है, वे कहते हैं कि जल्द रिटायर होने जा रहे हैं
50 साल के होने के बाद अपना स्पर्म डोनेट करना बंद कर देंगे, उनको डर है कि इस उम्र के बाद स्पर्म डोनेट करेंगे तो ऑटिज्म जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है