दुनियाभर में हजारों सापों की प्रजातियां हैं लेकिन क्या आपको पता है सब में सबसे ज्यादा बुद्धिमान सांप कौन सा है
एक्सपर्ट के मुताबिक सांपों के पास दिमाग नहीं होता, न तो वो किसी को सही से देख पाते हैं और न ही पहचान पाते हैं
लेकिन इस सब में एक सांप ऐसा भी है जो इन सबसे अलग है, वो लोगों के पहचानने के साथ सही से देख भी सकता है
ये सांप कोई और नहीं बल्कि कोबरा है, ये शिकार करने के लिए हालात के अनुसार अपनी रणनीति बदल सकता है
ये सांप कोई और नहीं बल्कि कोबरा है, ये शिकार करने के लिए हालात के अनुसार अपनी रणनीति बदल सकता है
कोबरा 330 फीट दूर से ही अपने शिकार को देख सकता है, साथ ही जमीन में कंपन भी महसूस कर सकता है
किगं कोबरा आमतौर पर अपने शिकार को विष देने के बाद उसे पूरा निगल जाता है, भले उसका आकार कुछ भी हो
वहीं किंग कोबरा की तेज और गहरी फुफकार अन्य सांपों की तुलना में कम होती है
कोबरा को जैसे ही खतरा दिखता है ये अपने गर्दन की मांसपेशियों और पसलियों का इस्तेमाल कर के फन को बाहर निकाल लेते हैं