भारत के वो राज्य जिनकी एक नहीं दो राजधानी हैं

भारत में ऐसे कई राज्य हैं जहां पर दो राजधानी है, जहाँ हर 6 महीने पर राजधानी बदल जाती है

हिमाचल प्रदेश में गर्मी के मौसम में शिमला और सर्दी के मौसम में धर्मशाला राजधानी होती है

उत्तराखंड की भी दो राजधानियां हैं, शीतकाल में देहरादून और ग्रीष्मकाल में गैरसैंण यहां की राजधानी है

जम्मू-कश्मीर की दो राजधानी हैं, गर्मियों में श्रीनगर और सर्दियों में जम्मू राजधानी हो जाती है

यहां पर नवंबर से अप्रैल तक सभी दफ्तर जम्मू में होते हैं,बाकी समय श्रीनगर से कामकाज होता है

दरअसल, ये सभी पहाड़ी राज्य हैं, यहां सर्दी बहुत तेज पड़ती है, इसलिए राजधानी बदलती रहती है