यहां अपनी सगी बहनों से शादी कर लेते थे
दुनियाभर में कई अनोखी परंपराएं देखने को मिलती है
प्राचीन मिस्त्र में शादी को लेकर अनोखी परंपरा थी
प्राचीन मिस्त्र में सगे भाई-बहन आपस में शादी कर लेते थे
अपनी सगी बहन से शादी करना प्राचीन मिस्त्र में आम था
एक रिपोर्ट के मुताबिक प्राचीन मिस्त्र में कई राजा और शाही परिवारों के लोग अपने परिवार में शादी कर लेते थे
क्लियोपैट्रा-7 नाम की रानी ने अपने भाई से शादी कर ली थी
राजा रामेसेस द्वितीय ने अपनी सगी बेटी से शादी की थी
माना जाता है ओसिरिस और आईसिस जो यहां के प्रमुख देवी-देवता हैं, वो भाई बहन थे और दोनों ने आपस में शादी कर ली थी