हिजाब वाली लड़की का Video वायरल, बदनाम हो रहा पाकिस्तान
आज के समय में सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो तो लोग उसका कोई ना कोई मतलब निकल ही लेते हैं।
सोशल मीडिया पर एक शैंपू के एड का वीडियो वायरल हो रहा है जो पाकिस्तान का बताया जा रहा है।
वीडियो में दिखाया जा रहा है कि पाकिस्तान में महिलाओं को हिजाब हटाकर बाल में शैंपू लगाने की भी आजादी नहीं है।
जांच पड़ताल के बाद पता चला कि यह वीडियो पाकिस्तान का नहीं है।
दरअसल यह वीडियो पैरोडी ऐड है, जो मलेशिया की स्कार्फ कंपनी 'Escarves' ने अपने स्कार्फ को प्रमोट करने के लिए बनवाया था।
उन्होंने सनसिल्क शैंपू के पुराने एड का पैरोडी वीडियो बनाय था,पैरोडी ऐड बनाकर कंपनी ने स्कार्फ की क्वालिटी दिखाने की कोशिश की है।
लेकिन देखते ही दिखती है ऐड सोशल मीडिया पर तेजी से को वायरल हो गया