चीन ने ये क्या बवाल बना डाला, पूरी दुनिया हैरान

Credit: Google

युद्ध के मैदान में एक तरफ इंसान और दूसरी तरफ रोबोट तो जीत किसकी होगी

अगर यह सवाल 30-40 साल पहले पूछा जाता, तो लोग शायद हंसते।

लेकिन 21वीं सदी में यह कल्पना हकीकत बन सकती है।

हाल ही में कंबोडिया के साथ सैन्य अभ्यास के दौरान चीनी सेना एक रोबोट कुत्ते के साथ आई थी।

इस चार पैरों वाले रोबोट की पीठ पर एक ऑटोमैटिक राइफल लगी हुई थी।

इस रोबोट को कंट्रोलर की मदद से ऑपरेट किया जा रहा था।

वीडियो में रोबोट कुत्ते को चलते, कूदते, लेटते और पीछे की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया है।

एक समय पर, यह रोबोट एक नकली इमारत में पैदल सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करते हुए आगे बढ़ा।

वीडियो में एक छह-रोटर एरियल ड्रोन भी दिखाया गया है, जिसमें ऑटोमैटिक राइफल लगी हुई है।