माउंट एवरेस्ट का ये क्या हाल हुआ..तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश
एक समय था जब दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाला इतना मशहूर हो जाता था.
उसकी तारीफ सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी होती थी.
यही वजह है कि बछेंद्री पाल, अवतार सिंह चीमा जैसे लोगों के नाम भी ऊंचाइयों से गूंजते हैं.
लेकिन अब इस पर्वत को पर्यटन स्थल भी बना दिया गया है.
इस वजह से हर दिन लोग इस पर चढ़ते हैं.
यही वजह है कि माउंट एवरेस्ट कचरे का ढेर बन गया है.
हाल ही में नेपाली सेना ने माउंट एवरेस्ट की सफाई की.
उन्होंने माउंट एवरेस्ट और हिमालय की 2 अन्य चोटियों से 11 टन कचरा हटाया.
उन्हें जो चीजें मिलीं, उससे वे भी दंग रह गए. 4 शव मिले और साथ ही 1 कंकाल भी, जिसे कचरे के साथ वहां से हटाया गया.