सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले Twitter के नाम से जानते थे, एक नए फीचर पर काम कर रहा है।
ये फीचर ऐसा होगा, जो यूजर्स को एडल्ट कंटेंट या नॉट सेफ फॉर वर्क जैसे कंटेंट से जोड़ेगा।
यानी यूजर्स ऐसे ग्रुप्स या कम्युनिटी से जुड़ सकेंगे, जो एडल्ट कंटेंट पर फोकस्ड होंगे।
हालांकि, X ने इस फीचर के बारे में अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसे यूजर्स जो एडल्ट कंटेंट के लिए कम्युनिटी क्रिएट करेंगे, उन्हें सेटिंग में इस बारे में जानकारी मिलेगी।
इसका स्क्रीनशॉट Daniel Buchuk ने जारी किया है, जो एक एनालिस्ट हैं।
इस सेटिंग के बाद उस कंटेंट पर एडल्ट कंटेंट का लेबल नजर आएगा।
इस फीचर को 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए रिस्ट्रिक्ट किया गया है।
ये मीडिया उन लोगों को भी नजर नहीं आता है, जिन्होंने अपनी डेट ऑफ बर्थ अपनी प्रोफाइल में नहीं जोड़ी है.