ईरान में कब होता है वीक ऑफ, जानकर हैरान रह जाएंगे
दनियाभर में वर्किंग कल्चर को लेकर अलग-अलग व्यवस्था है
किसी देश में सप्ताह में छह दिन काम होता है तो कहीं पांच दिन का
भारत में कई संस्थान में वर्किंग कल्चर पांच दिनों का है
शनिवार-रविवार के दिन अवकाश के लिए प्राथमिकता में होते हैं
मगर पूछा जाए कि ईरान में वर्किंग कल्चर कैसा है
यानी वहां किस दिन अवकाश को प्राथमिकता दी जाती है,इसका जवाब कोई सोच भी नहीं सकता है
ईरान में दरअसल शुक्रवार-शनिवार को वीक ऑफ को प्राथमिकता है