ये क्या! फ्रीज में रख दी इंसान की लाश, भविष्य में जिंदा करेंगे!

Credit: Google

साउथर्न क्रायोनिक्स नाम की एक कंपनी ने ऐसा काम किया है

जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे

दरअसल साउथर्न क्रायोनिक्स कंपनी ने ग्राहक के शव को फ्रीजर में रख दिया है.

और कहा है कि भविष्य में वह फिर से जिंदा हो जाएगा.

इस 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के शव को फ्रीज करने में कंपनी का कुल खर्च करीब 92 लाख रुपये आया.

इस व्यक्ति की मौत 12 मई को एक अस्पताल में हुई थी.

शव को सबसे पहले अस्पताल के कोल्ड रूम में ले जाया गया और बर्फ में पैक किया गया.

इस पूरी प्रक्रिया में कुल 10 घंटे लगे.

फिलिप का दावा है कि 'अगले 250 सालों में यह संभव होगा कि..

आपके मस्तिष्क को वास्तविक दुनिया में एक स्वस्थ युवा शरीर में बदलने के लिए चिकित्सा तकनीक उपलब्ध होगी,

अगर आप चाहें. ऐसे में आपके पास अतीत के सभी ज्ञान के साथ-साथ आभासी दुनिया का सारा ज्ञान भी होगा.'