Pic Credit-Pinterest
ये कैसी बीमारी, शरीर में अपने आप बन रही शराब
हाल ही में बेल्जियम के एक शख्स को नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में बरी कर दिया गया
दरअसल इस शख्स को ऑटो-ब्रूअरी सिंड्रोम (ABS) नामक एक दुर्लभ बीमारी है
इस बीमारी में, शराब की एक बूंद भी पिए बिना भी शरीर शराब प्रड्यूस करता है
ऑटो-ब्रूअरी सिंड्रोम के लक्षण में शामिल है
शराब का सेवन किए बिना नशे में रहना
शराब से परहेज करने के बावजूद रक्त में अल्कोहल के स्तर में उतार-चढ़ाव
अस्पष्ट भाषण, थकान या दिमागी धुंध
पाचन संबंधी समस्याएं जैसे सूजन, गैस या दस्त
मूड में बदलाव या व्यवहार में बदलाव