कितना था महाराणा प्रताप की तलवार का वजन

Credit: Social Media

मुगलों को धूल चटाने वाले महाराणा प्रताप का नाम आते ही सीना गर्व से फूल जाता है।

भारत के सबसे महान योद्धाओं में से एक थे महाराणा प्रताप| 

उनका कद 7 फीट 5 इंच था, वह 80 किलो का भाला और 72 किलो के कवच के साथ रण भूमि में युद्ध के लिए जाते थे।

लेकिन क्या आप महाराणा प्रताप के तलवार का वजन कितना था।

 महाराणा प्रताप के तलवार का वजन लगभग 200 किलो था।

उनकी लंबाई 7 फीट और वजन करीब 110 किलो था।

आपको जानकर हैरानी होगी कि वह 72 किलो का कवच और 81 किलो का भाला और करीब 200 किलो की तलवार लेकर चलते थे।

कहा जाता है कि महाराणा प्रताप की मृत्यु की खबर सुन उनकी अटल देशभक्ति देख अकबर के भी आंखो में आंसू आ गए थे।