डीजल कार में पेट्रोल पड़ जाए तो क्या होगा

कभी कभी गाड़ी में डीजल की जगह पेट्रोल भर जाता है

क्या आप जानते हैं अगर डीजल कार में  पेट्रोल पड़ जाए तो क्या होगा

डीजल पेट्रोल की तुलना में कम ज्वलनशील होता है और इसमें चिकनाई के गुण अधिक होते हैं

पेट्रोल और डीजल के गुण अलग अलग होने की वजह से दोनों कारों का इंजन भी अलग-अलग तरह से डिजाइन किया जाता है

अगर डीजल कार में पेट्रोल पड़ जाता है तो कार का इंजन ठीक तरह से वर्क नहीं करेगा

ऐसा करने पर गाड़ी की मेंटेनेंस का खर्च बढ़ जाएगा

इसलिए गाड़ी में फ्यूल भरवाते समय आप सही फ्यूल ही पड़वाएं