एकदम से शराब छोड़ देने से क्या होगा? जानिए

शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है

यह चेतावनी इसकी बिक्री के साथ प्रचारित की जाती है

इसके बाद भी लोग पीने से बाज नहीं आते हैं

अचानक शराब छोड़ने से व्यवहार में भी बदलाव हो सकता है

डेलीस्टार' की एक रिपोर्ट कहती है कि शराब पीने वाला इंसान अचानक से शराब पीना छोड़ दे

तो वह डिप्रेशन में भी जा सकता है

इसके अलावा थकान,एंग्जाइटी घबराहट, कंपकंपी,चिड़चिड़ापन हो सकता है

इमोशनल होना, ब्लड प्रेशर बढ़ना सिर दर्द, भूख कम लगने की समस्या हो सकती है

व्यक्ति के व्यवहार में चिड़चिड़ा और गुस्सैल हो सकता है

हार्ट बीट तेज और फोकस न कर पाने जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं