कहां पर खत्म होती है धरती?

Credit: Social Media

क्या आपने कभी सोचा है कि पृथ्वी कहाँ समाप्त होती है?

आइए हम आपको बताते हैं

ये दुनिया बहुत बड़ी है.

इसमें अनेक देश, पर्वत, नदियाँ और महासागर आदि हैं।

E-69 हाईवे को दुनिया की आखिरी सड़क के रूप में जाना जाता है।

यह यूरोपीय देश नॉर्वे में मौजूद है।

कहा जाता है कि E-69 हाईवे उत्तरी ध्रुव के पास है, जहां से पृथ्वी की धुरी घूमती है.

इस सड़क के बनने के बाद कोई भी सड़क नजर नहीं आएगी।

आपको हर जगह सिर्फ ग्लेशियर और समुद्र ही नजर आएगा.

कहा जाता है कि ये हाइवे धरती के आखिरी छोर को नॉर्वे से जोड़ता है.

आपको बता दें कि दुनिया का आखिरी छोर नॉर्वे में मौजूद है।