भारत में कहां सबसे ज्यादा लंबी उम्र जीते हैं लोग

NFHS (2019-21) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक व्यक्ति की औसत आयु 65.8 वर्ष है

देश में सबसे अधिक जीने वाले लोग नागालैंड के हैं,इनकी औसत आयु 75.4 वर्ष है

लिस्ट में दूसरे नंबर पर गोवा का नाम है,यहां के लोगों की औसत आयु 73.3 वर्ष है

मिजोरम के लोग तीसरे नंबर पर है, इनकी औसत आयु 72.1 वर्ष है

चौथे नंबर पर जम्मू और कश्मीर का नाम है,यहां पर औसत आयु 71.8 वर्ष है

पांचवें नंबर पर राजस्थान का नंबर है, यहां पर लोगों की औसत आयु 71.5 वर्ष है