दुनिया में सबसे पहले किसने किसके साथ बनाया शरीरिक संबंध? जानिए

शारीरिक संबंध बनाने को लेकर आज भी हमारे समाज में खुलकर बात नहीं की जाती है

बड़े-बुज़ुर्ग भी इसको लेकर बच्चों के साथ खुलकर बात करना शर्मनाक समझते हैं

वैसे संबंध बनाने को लेकर सभी के मन में एक जिज्ञासा रहती है,इसके प्रति जानकारी लेने या फिर उसे समझने की चाह में इंटरनेट की दुनिया की ओर की भागते हैं और अपनी जिज्ञासाएं शांत करते हैं

लेकिन कभी आपने सोचा है कि दुनिया में यौन संबंध पहली बार कब कैसे और किसके बीच बना था? अगर नहीं तो यहाँ जान लीजिए

'Nature' नाम के जर्नल में 'यौन-प्रजनन' पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, 'Antiarch Placoderms' नाम की विलुप्त हो चुकी मछली के बीच सबसे पहले सम्भोग हुआ था

इसी संभोग की प्रक्रिया के बाद इसके चलन की शुरुवात हुई और धीरे-धीरे मानव समाज के बीच पहुंची

बता दें कि पृथ्वी पर अरबों-साल के कालक्रम के बाद सूक्ष्म-जीवों से जीवन का विकास हुआ है, उसी के बाद से सम्भोग सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बन गया है