बांग्लादेश और पाकिस्तान में कौन ज्यादा पावरफुल है? जानिए

पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही मुस्लिम बहुल देश है, बांग्लादेश पहले पाकिस्तान का ही हिस्सा था

1971 में पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश नाम का एक नया देश अस्तित्व में आया

ग्लोबल फायर पॉवर इंडेक्स के मुताबिक बांग्लादेश का रक्षा बजट 6,995,040,000 डॉलर है

पाकिस्तान का रक्षा बजट 6,349,876,689 डॉलर है

बांग्लादेश के पास कुल 163,000 सक्रिय सुरक्षा गार्ड है, तो पाकिस्तान के पास 654,000 सक्रिय सुरक्षा गार्ड है

इस इंडेक्स के मुताबिक बांग्लादेश की एयरफोर्स के पास कुल 216 एयरक्राफ्ट तो पाकिस्तान के पास कुल 1,434 एयरक्राफ्ट है

बांग्लादेश के पास अटैक हेलीकॉप्टर की संख्या 0 है, तो पाकिस्तान के पास अटैक हेलीकॉप्टर 57 है

बांग्लादेश के पास कुल टैंक 320 है, तो वही पाकिस्तान के पास 3,742 टैंक है

बांग्लादेश के पास आर्म व्हीक्ल 13,100 है, तो पाकिस्तान के पास 50,523 है

बांग्लादेश की नेवी में कुल 2 सबमरीन है, तो पाकिस्तान के पास कुल 8 सबमरीन है

बांग्लादेश के पास डिस्ट्रायर्स 0 है, तो वहीं पाकिस्तान के पास कुल 2 डिस्ट्रायर्स है

बांग्लादेश के पास फ्रिगेट 7 है, तो वहीं पाकिस्तान के पास कुल 9 फ्रिगेट है