फ्लाइट में एयरहोस्टेस का बॉस कौन होता है, लाखों लोगों को नहीं पता
किसी भी एयरलाइन में हजारों कर्मचारी काम करते हैं,
लेकिन क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया
आखिर यहां सबसे ऊंचा पद कौन सा है या सभी कर्मचारी किसके अधीन काम करते हैं?
दरअसल, विमान चालक दल दो भागों में बंटा होता है,
पहला कॉकपिट चालक दल और दूसरा केबिन चालक दल।
विमान चालक दल के तौर पर कॉकपिट में कैप्टन या पायलट प्रथम और द्वितीय अधिकारी होता है।
वरिष्ठ प्रथम अधिकारी या सह-पायलट।
अगर विमान बड़ा है, तो प्रथम अधिकारी होता है।
अगला पद पर्यवेक्षक या इंजीनियर का होता है।