दुनिया की सबसे पहली एयर होस्टेस कौन थी, कितनी मिलती थी उसे सैलरी

दुनिया में पहली हवाई सेवा 16 नवंबर 1909 को शुरू हुई थी

ये जर्मन विमान सेवा थी, जिसका नाम  डॉयचे लुफ्त्सिफ़ाहर्ट्स – एक्टिएंजेसेलशाफ़्ट था

पहले इन विमानों में पुरूष अटेंडेंट रखे जाते थे, महिलाएं नहीं रखी जाती थी

तब एक नर्स के सुझाव ने विमान कंपनी को काफी प्रभावित किया

ये आइडिया इतना अच्छा था कि शुरूवात में नर्सों को ही एयर होस्टेस बनाया जाता था

ऐसे में विमान की पहली नर्स महिला एयर होस्टेस 25 वर्षीय चर्च को बनाया गया था

उन्हें ये नौकरी 1930  में मिली और नर्स वाली पोशाक में वो फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम करने लगी