Google credit

यह अनोखा मंदिर 8 महीने पानी में क्यों रहता है डूबा, जानें रहस्य

Google credit

यह अनोखा मंदिर 8 महीने पानी में क्यों रहता है डूबा, जानें रहस्य

Google credit

भारत देश में  कई रहस्मय जगह हैं. जो काफी अनोखे हैं.

Google credit

कुछ इस तरह का ही मंदिर हिमांचल में है

Google credit

यह मंदिर साल के आठ महीने पानी में डूबा रहता है.

Google credit

मंदिर में केवल चार महिने ही दर्शन कर सकते हैं.

Google credit

यह मंदिर बाथू की लड़ी मंदिर है. जोकि महाराणा प्रताप सागर झील में टापू पर स्थित है.

Google credit

यह मंदिर को लोग महाभारत काल से संबंधित बताते हैं. वहीं कुछ लोद स्थानीय राजाओं ने निर्माण कराया था.

Google credit

यह मंदिर जुलाई से फरवरी तक पानी के नीचे रहता है. वहीं पानी कम होने से मार्च और जून में पूरा दिखता है.

Google credit

पानी में 8 महीने के बाद भी मंदिर पर कोई प्रभान नहीं देखने को मिला.