इजरायल-ईरान नहीं इन 2 देशों की लड़ाई से शुरू होगा तीसरा विश्वयुद्ध?
Iran ने 13 अप्रैल 2024 की रात Israel पर अचानक ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला किया, इस दौरान आर्टिलरी फायरिंग भी की गई
इसके बाद चर्चा होनी लगी कि इन दो देशों के बीच युद्ध से वर्ल्ड वॉर 3 शुरू होने वाला है, हालांकि डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि तीसरा विश्व युद्ध दुनिया के दो ताकतवर देशों की जंग से शुरू होगी
एक्सर्ट्स का मानना है कि जिस दिन चीन ताइवान पर पूरी तरह से हमला करेगा,तब इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा
अमेरिका ताइवान की मदद के लिए आएगा,उसके साथ नाटो देश आएंगे,तब चीन अपने मित्र देशों यानी उत्तर कोरिया, रूस, पाकिस्तान और अन्य इस्लामिक देशों के साथ मिलकर नाटो सेना से जंग लड़ेगा
वहीँ, यूरोप और चीन में प्रॉक्सी वॉर चल रहा है, ये जंग व्यापारिक और तकनीकी प्रतिबंधों के सहारे लड़ी जा रही है
अमेरिका भी इसमें यूरोपीय देशों की मदद कर रहा है,उधर चीन अपनी सेना को लगातार नए हथियार दे रहा है,उनके प्रशिक्षण करवा रहा है
नए -नए मिसाइलों के ट्रायल कर रहा है, चीन में आए दिन नए रणनीतिक ढांचे तैयार किए जा रहे हैं, वो लगातार फाइनेंसियल मार्केट मूवमेंट कर रहा है,डेटा पॉलिसी में भी बदलाव भी ला रहा है
ऐसे में तीसरा विश्व युद्ध अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुई जंग के बाद ही होगा