महिलाओं ने दना-दन फेंके बम, कई लोगों की मौत
नाइजीरिया के बोर्नो प्रांत में एक ही दिन में तीन जगहों पर आत्मघाती हमले हुए
जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई।
ये हमले नाइजीरिया की महिला आत्मघाती हमलावरों ने किए।
आतंकवादियों ने शादी समारोह और अंतिम संस्कार को निशाना बनाया।
इसके अलावा एक अस्पताल में भी बम धमाका हुआ।
इन दर्दनाक हमलों में अब तब 36 लोगों की मौत हो चुकी है
ग्वोजा शहर में चल रहे इस्लामिक संघर्ष के कारण इस तरह के हमले आम हो गए हैं।
पिछले कई सालों से चल रहे इस संघर्ष में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है
और लाखों लोग जिसकी वजह से अपना घर छोड़कर चले गए है।