ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना लगभग हर एथलीट का होता है, लोगों का मानना है कि ये गोल्ड का होता है लेकिन ऐसा नहीं है
बता दें कि इस बार खिलाड़ियों को 529 ग्राम का गोल्ड मेडल दिया जाना है जिसका लगभग 95.4 प्रतिशत हिस्सा चांदी 505 ग्राम से बना है
बाकी 6 ग्राम का हिस्सा शुद्ध सोने का होता है और इसमे 18 ग्राम लोहा भी होता है, बता दे कि पेरिस में मिलने वाले एक गोल्ड मेडल की कीमत 950 डॉलर यानी 80 हजार रुपये है
जानकारी के अनुसार अगर स्वर्ण पदक शुद्ध सोने का बना होता तो ये लगभग 41,161.50 डॉलर यानी 34.46 लाख रुपये का होता
सिल्वर मेडल की बात करें तो इसका वजन 525 ग्राम है, जिसमें 507 ग्राम चांदी और 18 ग्राम लोहा है, इसकी कीमत करीब 486 डॉलर यानी 41 हजार रूपये है
जबकि कांस्य पदक का वजन 455 ग्राम है, इसमें 21.85 ग्राम जिंक, 415.15 ग्राम तांबा और 18 ग्राम लोहा है जिसकी कीमत13 डॉलर यानी लगभग 1100 रुपये है
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में दिए जाने वाले हर एक मेडल में लोहे के एफिल टॉवर जोड़े गए हैं
इस बार पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने जा रहा है, जिसमें लगभग 10,500 एथलीट्स भाग लेंगे