कार खरीदने के लिए नहीं लेना होगा लोन, ये है फॉर्मूला

हर कोई चाहता है कि उसके पास कार हो

इसके लिए अक्सर लोग बैंक से लोन लेते हैं

आप बिना लोन लिए भी कार खरीद सकते हैं

कार खरीदने से पहले आपके लिए 50:30:20 का रूल जान लेना जरूरी है

अगर किसी व्यक्ति की सैलरी 40 से 50 हजार है तो वो बिना लोन लिए 10 लाख रुपए तक की कार आसानी से खरीद सकता है

50:30:20 रूल के मुताबिक अगर आपकी मंथली सैलरी 50,000 है तो आर 10 हजार रुपए हर महीने सेव करेंगे

इसे आप एसआईपी से म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट कर 6 साल में आसानी से 10,57,570 रुपए जमा कर सकेंगे

ऐसा करके आप बिना लोन लिए 10 लाख की कार आसानी से खरीद सकते हैं