आपकी AC नहीं दे रही ठंडी हवा? हो सकती है ये वजह
देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिस
के कारण लोग घर में AC का यूज कर रहे हैं
लेकिन कई ऐसी शिकायतें आ रही हैं जिसमें लोगों की AC पर्याप्त कूलिंग नहीं कर रही है
कूलिंग न करने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें सबसे बड़ी वजह समय पर सर्विस न कराना
हो सकता है
वहीं एसी कूलिंग न करने की वजह फिल्टर में गंदगी का जमा हो जाना भी हो सकता है
इन फिल्टर को आप पानी के प्रेशर से साफ कर सकते हैं, फिर इसे सुखा कर दोबारा इंस्टॉल कर दें
बता दें कि ऐपको हमेशा एक से दो महीने पर एसी के फिल्टर को साफ करते रहना चाहिए
इसके बाद AC का शोर भी कम होगा और साथ ही कूलिंग भी ज्यादा देगी