India News (इंडिय न्यूज़), Nafe Singh Rathee Murder Case: इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी हत्याकांड के बाद अब उनके परिवार को भी फोन पर धमकी मिल रही है। झज्जर पुलिस ने स्वर्गीय नफे सिंह राठी के परिवार को फोन पर धमकी देने वाले की पहचान होने का दावा किया है। एसपी डा.अर्पित जैन ने स्वयं अपने झज्जर कार्यालय में इसकी पुष्टि की। एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी डा.अर्पित जैन ने बताया कि पुलिस की दो टीमें नफे सिंह राठी परिवार को धमकी देने वाले मामले काम कर रही है। एसपी ने बताया कि बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व कांग्रेसी नेता बिजेन्दर राठी को मामले में पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया है।
#WATCH | On Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee's murder case, SP Jhajjar, Dr Arpit Jain says, "We are investigating the threat that was received. The person who gave the threat has been identified & will be arrested soon…One Bijendra Rathi has been given notice. Our team is… pic.twitter.com/ZLwREWp60Z
— ANI (@ANI) February 29, 2024
बिजेन्दर राठी पर हत्याकांड में शामिल होने का शक नफे राठी के बेटे ने अपने बयानों में जताया था। एसपी ने कहा कि हत्याकांड में चल रही जांच में शामिल तफतीश में शामिल होने के लिए बिजेन्द राठी को नोटिस दिया गया है। बता दें कि हत्याकांड के बाद नफे सिंह राठी के परिजनों ने एफआईआर में जो नाम दिए गए थे, उनमें से अभी तक किसी को भी पुलिस की तरफ से न तो कोई नोटिस दिया गया है और न हीं उनसे पूछताछ की गई है।
बिजेन्दर राठी का नाम एफआईआर में नहीं है लेकिन अगले दिन नफे सिंह राठी के बेटे द्वारा बिजेन्द्र राठी सहित कुछ अन्य पर हत्याकांड में शामिल होने की आशंका जताई थी। उसी वजह से जिला पुलिस ने बिजेन्दर राठी को पूछताछ के लिए नोटिस थमाया। एसपी ने सभी नामजद लोगों से हत्याकांड की पूछताछ करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को सुलझाने के काफी नजदीक पहुंच चुकी है जल्द ही पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा।
हत्याकांड में किसी कपिल सांगवान द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्याकांड की जिम्मेवारी लिए जाने की बात पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए एसपी ने कहा कि वायरल सोशल मीडिया की पोस्ट की भी वेरिफिकेशन में पुलिस लगी है। सोशल मीडिया हैंडल से पुलिस ने इस मामले की पूरी डिटेल मांगी है। एसपी ने कहा कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। जिसे डीएसपी खुद सुपरवाइज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद भी निरन्तर नफे सिंह राठी परिवार से सम्पर्क बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें-Himachal Politics: हिमाचल में कांग्रेस का बड़ा फैसला, सुक्खू बने रहेंगे…
ये भी पढ़ें-Hyundai Creta N Line: आज ही बुक करें Hyundai की ये…
ये भी पढ़ें-Holi Tips: इस होली अपनाएं ये उपाय, मिलेगा हर बीमारी से छुटकारा