होम / Earthquake In Himachal हिमाचल में कल आए भूकंप से जानमाल के हानि की सुचना

Earthquake In Himachal हिमाचल में कल आए भूकंप से जानमाल के हानि की सुचना

• LAST UPDATED : February 25, 2022

इंडिया न्यूज़, शिमला :

Earthquake In Himachal  हिमचाल के शिमला में कल यानि बुधवार को भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र शिमला जिले का रामपुर का सेरी मझाली क्षेत्र बताया जा है। भूकंप का झटका आने पर लोग एकदम से सहम गए और बचाव के लिए घरों से बाहर निकल कर सड़को पर आ गए। भूकंप के झटको को शिमला जिले के बहार अन्य इलाकों में भी महसूस किया गया। इसके अलावा किन्नौर जिले के कुछ हिस्सों में तथा कुल्लू जिले के निरमंड क्षेत्र में भी इसे महसूस किया गया है।

भूकंप की तीव्रता (Earthquake In Himachal )

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 9.58 बजे शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र में भूकंप का झटका आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई है। यह जमीन से 7 किमी. नीचे बताया जा रहा है। Earthquake In Himachal भूकंप का झटका आने पर क्षेत्र में लोग घरों से बाहर निकल गए। इस झटके से किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Read More : Kuldeep Singh Rathore Statement कर्मचारियों को धमकाना बंद करें मुख्यमंत्री

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox